आर्यन स्कूल में मंगलवार को 24वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

देहरादून। आर्यन स्कूल में मंगलवार को 24वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय शिक्षाविद,रिसर्च एंड डेवलपमेंट विशेषज्ञय व मीडिया एवं कम्यूनिकेशन एक्सपर्ट डॉ. कंचन नेगी रही।
इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या द्वारा मुख्य अतिथि का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन के साथ किया गया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर, अली बाबा चालीस चोर का नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी। आर्यन स्टार्स डॉलीसना देवी व अंश वर्मा, आर्यन स्पिरिट का खिताब मिला माहिर सोइन को, वहीं स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर प्राप्त हुआ नेल्सन श्रेष्ठा को। वही डॉ. कंचन नेगी ने मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहा कि। डॉ . कंचन नेगी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता का माप केवल अंकों से नहीं होता बल्कि यह हमारे दृष्टिकोण कड़ी मेहनत और मानसिक मजबूती से तय होती है। डॉ. कंचन ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में अभिभावकों को एक महत्वपूर्ण संदेश देते हुए कहा बच्चों पर अनावश्यक दबाव न डालें। उन्हें उनके अपने सपने देखने और जीने दें। आपकी भूमिका मार्गदर्शक की है दबाव डालने की नहीं। हर बच्चा अपने आप में खास है और उसे उसकी क्षमताओं के अनुसार विकसित होने का अवसर देना चाहिए। उन्होंने बताया कि शिक्षा का सही उद्देश्य केवल ज्ञान प्राप्त करना नहीं बल्कि एक संपूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण करना है। उन्होंने छात्रों को जीवन में अनुशासन, मेहनत और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दी साथ ही बताया कि आत्मविश्वास और संकल्प से हर चुनौती को पार किया जा सकता है।




