पीएचडी में प्रवेश को 213 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार


नैनीताल। कुमाऊं विवि की ओर से नए सत्र में पीएचडी के प्रवेश को लेकर साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। तीन दिन तक चलने वाली प्रक्रिया में साढ़े पांच सौ अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इस दौरान सभी संकायों में 24 विषयों पर प्रवेश की प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। निर्धारित 273 सीटों के लिए 557 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू किया जाएगा।
कुमाऊं विवि में नए सत्र में पीएचडी के लिए अगस्त में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई। दस सितंबर को हुई लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इस दौरान दो हजार से अधिक युवाओं ने आवेदन किया। सौ अंकों की लिखित परीक्षा के बाद अब 30 अंक के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। पहले दिन बुधवार को 12 विषयों पर 213 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। शोध निदेशक प्रो. एनजी साहू ने बताया कि तीन दिन तक साक्षात्कार की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इसके बाद लिखित एवं मौखिक परीक्षा के आधार पर मैरिट सूची तैयार की जाएगी। मैरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा। जिसके बाद उन्हें कॉलेजों में सीटें आवंटित की जाएंगी। प्रक्रिया को संपन्न करने में सभी विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ ही संकायाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्राध्यापक जुटे हुए हैं। इस मौके पर संयुक्त निदेशक शोध डॉ. मोहन लाल, सहायक निदेशक शोध डॉ. महेश चंद्र आर्य, डॉ. दीपक कुमार आर्या, दीपक देव, ओमप्रकाश सगटा, कुंदन सिंह, भूपाल सिंह करायत, जगदीश सती, प्रेमसिंह बिष्ट आदि रहे।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement