नैनीताल। नैनीताल के दूरस्त बाना गांव में घर के पास ही किसान की दुधारू गाय को बाघ के मार दिया। घर के समीप बाघ की मौजूदगी से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। लोगों ने वन विभाग से गश्त की मांग की है।

जानकारी के अनुसार नैनीताल के दूरस्त बाना गांव में बीते रोज मोहन जेम्स की गाय घर के समीप चारा चर रही थी। तभी बाघ ने गाय पर हमला कर दिया। जिससे गाय की मौत हो गई। ग्रामीण घर के समीप बाघ की मौजूदगी से डरे हुए हैं। मोहन का कहना है कि वह गरीब तबके का व्यक्ति है। वह दूध बेचकर ही परिवार का गुजर बसर करता था। नयी गाय खरीदने के लिए भी उसके पास पैसे नहीं हैं। उसने वन विगाग से उचित मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम क्षेत्र का निरीक्षण भी कर चुकी है। साथ ही विमल जॉर्ज, सुरेश एंजेलो, जगत एंजेलो, विजय एंथोनी, मोहन जेम्स, हरीश जेम्स व अजय जॉर्ज ग्रामीणों ने क्षेत्र में लगातार गश्त कराने री भी मांग की है।

Advertisement