200वी महर्षि दयानन्द जयंती 5 मार्च को धूमधाम से मनाए-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य
नैनीताल l केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने समस्त आर्य समाजों/आर्य जनता से अपील की है कि आगामी 5 मार्च 2024 को “दयानन्द दशमी ” पर्व आ रहा हैं, इस बार 200 वी जयंती पर्व
है तो सभी आर्य समाज दीप उत्सव मनाए, ओम ध्वज लगाए, विचार गोष्ठी, टीवी डिबेट, जगह जगह लंगर लगाए, साहित्य वितरण करे, लाइटिंग करें, विद्यालयों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए I समाचार पत्रों में शुभकामनाओं के विज्ञापन दे, होर्डिंग्स बैनर लगा कर सारा वातावरण “दयानन्द मय ” कर दे I उन्होंने बताया कि आर्य समाज की शिरोमणि सभा “सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा ” ने 1990 मे तत्कालीन सभा महामंत्री प. सच्चिदानंद शास्त्री की अध्यक्षता व डॉ. शिव कुमार शास्त्री के संयोजन में गठित समिति ने हिंदी तिथि अनुसार “दयानन्द दशमी ” पर्व मनाने का निर्णय लिया था जो इस वर्ष 5 मार्च को आ रहा है I
राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने गाजियाबाद में भव्य समारोह आयोजित करने की घोषणा की है l
आशा है सभी आर्य ज़न
अपील पर उत्साहपूर्ण कार्य करेगे I