राष्ट्रीय रग्बी 7’s चैम्पियनशिप 2025 के लिए नैनीताल के 2 खिलाड़ी चुने गए

हरिद्वार l रोशनाबाद स्टेडियम, हरिद्वार में 8 अप्रैल से 20 अप्रैल तक रग्बी 7’s का चयन शिविर हुआ। इस शिविर में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद नैनीताल के हितेश नेगी (एवरा) और चंदन सिंह बिष्ट (शरद) को उत्तराखंड टीम में चुना गया। इन खिलाड़ियों को कोच साहिल नेगी और आयुष कुमार ने तैयार किया। उनकी मेहनत और मार्गदर्शन ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार किया। राष्ट्रीय रग्बी 7’s चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन 27 और 28 अप्रैल को गुवाहाटी, असम के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम, सरुसजाई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा। हितेश और चंदन इसमें उत्तराखंड का गौरव बढ़ाने की कोशिश करेंगे। नैनीताल और उत्तराखंड के लोग इन खिलाड़ियों की सफलता की दुआ कर रहे हैं।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मिशन संवाद" – पुलिस बल के मानसिक सशक्तिकरण की दिशा में एक अभिनव पहल,स्वस्थ उत्तराखण्ड – सशक्त भारत” के संकल्प को साकार करता उत्तराखण्ड पुलिस का संवेदनशील कदम
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement