हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के दिनेश अध्यक्ष, सौरभ सचिव बने
नैनीताल। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर दिनेश चंद्र सिंह रावत ने बंपर जीत हासिल कर विरोधियों को बड़ा सबक दिया है जबकि सचिव पद पर सौरभ अधिकारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष में विकास कुमार गुगलानी, उपाध्यक्ष में मानवेन्द्र सिंह निर्वाचित जबकि कोषाध्यक्ष पद पर प्रसन्ना कर्नाटक,लाइब्रेरियन पद में मनी कुमार बाटला व वरिष्ठ कार्यकारिणी के पांच वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य महिला के एक-एक प्रत्याशियों का निर्विरोध चुने गए हैं।
बुधवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सभागार में मतदान के बाद मतगणना का दौर चला। कुल 17 राउंड तक वोटों की गिनती हुई। समर्थकों की धुकधुकी के बीच हर राउंड में आगे रहे प्रत्याशी समर्थक जश्न मनाते रहे तो वोटों से पिछड़े प्रत्याशी व उनके समर्थक मायूस होते रहे। देर रात मुख्य निर्वाचन अधिकारी डीके जोशी ने परिणाम की घोषणा की। अध्यक्ष में जीते दिनेश चंद्र सिंह रावत को- 449, पराजित डीएस मेहता को 229 व शशिकांत शांडिल्य – 124 मत, सचिव पद पर कड़े मुकाबले में जीते सौरभ अधिकारी को 433 जबकि पराजित वीरेंद्र सिंह रावत को 419, वरिष्ठ उपाध्यक्ष
में जीते विकास कुमार गुगलानी को, 452, पराजित कौशल साह जगाती को 386, कनिष्ठ उपाध्यक्ष में विजयी मानवेन्द्र सिंह को 446 पराजित प्रभात बोरा 397,
महिला उपाध्यक्ष में विजयी शीतल सेलवाल 352 मत, पराजित मधु नेगी सामंत को 290 व शिवांगी गंगवार को 189 मत मिले।
कोषाध्यक्ष पद मे प्रसन्ना कर्नाटक,
लाइब्रेरियन पद पर मनी कुमार बाटला, , वरिष्ठ कार्यकारिणी के पांच पदों पर क्रमशः भुवनेश जोशी, कांतिराम, किशन सिंह,प्रकाश पेटशाली, संजीव सिंह, वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य महिला के पद पर तेजस्विनी सागर तथा
कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य महिला के पद पर गुरबानी सिंह निर्विरोध चुनी गई है। विजयी प्रत्याशियों के समर्थक देर रात तक जश्न मनाते रहे।
जूनियर अधिवक्ताओं को मिलेगा सम्मान
अध्यक्ष पद पर जीते दिनेश रावत ने कहा कि जूनियर अधिवक्ताओं को राज्य सरकार व बार काउंसिल व बार एसोसिएशन के माध्यम से मानदेय दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
चेंबर का अलर्टमेंट जल्द से जल्द हो, उसकी व्यवस्था की जाएगी। वाईफाई की सुविधा चेंबरो और पूरे न्यायालय परिसर में हो, इसके लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी। सचिव में जीते सौरभ ने भी आम सभा मे किये वादे पूरे करने की बात कही। सभी विजयी प्रत्याशियों ने जीत पर मतदाताओं का आभार प्रकट किया है। दिनेश बार एसोसिएशन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रह चुके हैं जबकि सौरभ पिछली बार सचिव पद पर पराजित हो गए थे।








