नैनीताल। नैनीताल से कुछ ही दूरी पर स्थित कैंची धाम मंदिर के पास गुरु कृपा सोसाइटी में हुए विवाद के बाद यहां रह रहे लोगो ने उत्तराखंड सरकार से भू कानून व्यवस्था को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की है।

सोसाइटी के सदस्यों द्वारा नोएडा के राजीव चौधरी पर आरोप लगाया गया है कि वो यहां सोसाइटी में रह रहे लोगो को प्रताड़ित कर उन्हें यहां से फ्लैट्स बेचने को मजबूर कर रहा है, इसीलिए उन्होंने उत्तराखंड सरकार से राज्य में भू कानून व्यवस्था लागू करने की भी मांग की है। सोसाइटी के सदस्यों ने राजीव चौधरी पर धोखाधड़ी का भी आरोप लगाया है।
जानकारी मुताबिक कैंची धाम मंदिर के कुछ ही कदमों की दूरी पर गुरुकृपा आवासीय सोसायटी है जिसमे करीब 26 फ्लैट्स है। इस सोसाइटी में नैनीताल के स्थानीय लोगों के बाहरी राज्य के लोगो ने भी फ्लैट्स खरीदे है। नोएडा निवासी राजीव चौधरी को गुरु कृपा आवासीय सोसाइटी के महासचिव बनाया गया था। महासचिव बनने के बाद उनके द्वारा बाकी सदस्यों को प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि गुरु कृपा सोसाइटी साल 2016 में बनी थी और 2022 में एक्सपायर हुई लेकिन राजीव चौधरी ने सोसायटी के लोगो को झांसे में रखकर उनकी आंखों में धूल झोंककर एक नई गुरु देव सोसायटी बना दी, जिसमे उन्होंने वहां रह रहे कुछ लोगो को पद भी दे दिए। जिसमे राजीव ने स्वयं को अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष आलोक गोस्वामी की पत्नी वंदना गोस्वामी को बनाया। सोसाइटी में रहने वाले लोग राजीव चौधरी पर आरोप लगा रहे है कि उसने गुरुकृपा सोसाइटी के बैंक अकाउंट से करीब 14 लाख रुपये निकाल लिए,सोसायटी वालो ने ये भी आरोप लगाया है कि राजीव चौधरी ने गुरुदेव सोसाइटी के नाम से नई संस्था रजिस्टर्ड की जिसका कोई बैंक अकाउंट नंबर भी नही है। और सोसाइटी वाले सोसाइटी के मेंटेनेंस के लिए पुरानी गुरुकृपा सोसाइटी के बैंक अकाउंट में ही पैसा जमा करते रहे। राजीव चौधरी उस अकाउंट से अपने निजी स्वार्थ के लिए पैसा निकालता रहा और अब बैंक अकाउंट बिल्कुल खाली कर दिया है।

Advertisement