नैनीताल 13 जून 2023(सूचना)

नैनीताल l उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशों एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के मार्गदर्शन के दृष्टिगत , जनपद नैनीताल में संचालित स्वच्छता अभियान को सफल बनाएं जाने हेतु,सचिव ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा , जिले के सभी विभागों के प्रतिनिधिगण के साथ बैठक की गई जिसके अनुक्रम में जिला न्यायालय के विद्वान अधिवक्तागण,विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं छात्र,जिले की समस्त नगर पालिकाओं,समस्त पराविधिक कार्यकर्ताओं आदि द्वारा बढ-चढ कर प्रतिभाग किया गया। सभी को 18 जून 2023 को होने वाले स्वच्छता अभियान में प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक श्रम दान हेतु उत्प्रेरित किया गया।

Advertisement