18 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों का गेट मीटिंग कार्यक्रम शुक्रवार को भी जारी रहा

भीमताल l राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद नैनीताल ने प्रान्तीय आव्हान पर गेट मीटिंग कार्यक्रम के अंतर्गत कोषागार तथा जिला पंचायत कार्यालय में गेट मीटिंग कर 18 सूत्री मांगे पूर्ण होने तक एकजुट होकर संघर्ष करने का तथा सरकार से कर्मचारियों की 18 सूत्रीय मांगों को यथा शीघ्र मंजूर के जाने का आव्हान किया गया। परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली ने बताया कि जनपद के सभी विकास खंडों तथा विकास भवन भीमताल में गेट मीटिंग के पश्चात कार्यक्रम के अंतिम चरणों में परिषद द्वारा ट्रेजरी तथा जिला पंचायत कार्यालय में गेट मीटिंग कर आंदोलन के द्वितीय चरण के लिए रणनीति पर भी विचार विमर्श किया गया।
कोषागार कार्यालय में आयोजित गेट मीटिंग की अध्यक्षता करते विभाग के प्रान्तीय सचिव रितेश मेहरा ने कहा कर्मचारी वर्ग विगत 15 जनवरी से आंदोलनरत है परंतु अभी तक सरकार की तरफ से कोई सार्थक पहल नहीं की जा रही है। जिससे जिससे कर्मचारियों में निराशा एवं आक्रोश दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत कार्यालय में अध्यक्षता करते हुए विभाग के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि कर्मचारियों की मांगे पूर्णतः न्यायोचित है। समस्त निगम, निकाय, विश्वविद्यालय, राजकीय विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, अशासकी विद्यालय सहित अन्य सामान्य प्रकृति के कार्मिकों को राज्य कर्मी की भांति समस्त सुविधाएं अनुमन्य करने का निर्णय सरकार द्वारा यथा शीघ्र करना चाहिए।
कोषागार विभाग की गेट मीटिंग में रणजीत सिंह नेगी, नंदन सिंह, नीतू आर्या, मोहित कन्याल, मोहन हेडिया नवीन आर्या, पूजा कन्याल, हिमांशु अधिकारी, पूजा पलडिया, सुनील रावत, रितिका, अर्जुन भारती, तथा जिला पंचायत कार्यालय में अनोप सिंह, गोविंद सिंह भोरयाल , निखिल बिष्ट, सतीश बुधानी, अनिल बहादुर चंद, रितू रावत कृतिका रावत, नरेंद्र रैकवाल , जीतू दानू, दिलीप कनेरा, अक्षय, कुमारी मीनाक्षी गोविंद बिष्ट तथा सुनील आर्या सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।









