ऑल सेंट्स कॉलेज में धूमधाम से सम्पन्न हुआ 17वाँ वार्षिक जल क्रीड़ा प्रतियोगिता

नैनीताल। ऑल सेंट्स कॉलेज में 17वाँ वार्षिक एक्वेटिक मीट बड़े उत्साह, उमंग और खेल भावना के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने तैराकी की विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक, बटरफ्लाई स्ट्रोक और ब्रैस्ट स्ट्रोक में शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों ने बेहतरीन खेल कौशल और जोश के साथ प्रतिस्पर्धा की।
कक्षा 1 और 2 के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने ‘लाइफ जैकेट रेस’ में भाग लेकर कार्यक्रम में विशेष उत्साह का संचार किया। प्रतियोगिता में सब-जूनियर श्रेणी में अन्वी हरितवाल, जूनियर श्रेणी में अमानत कौर शोकर, मिडिल श्रेणी में नंदिनी बिष्ट और सीनियर श्रेणी में इकनूर कौर विरक ने सर्वश्रेष्ठ तैराक के पुरस्कार जीतते हुए अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिचय दिया। वहीं नंदिनी बिष्ट को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए स्विमर ऑफ द मीट का खिताब दिया गया। प्रतियोगिता का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ऑल सेंट्स कॉलेज की एक्वेटिक शील्ड 2025 को रॉबिन्सन हाउस ने अपने नाम किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता आर्या, विधायक नैनीताल रही। उन्होंने छात्राओं के प्रयासों और उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि ऑल सेंट्स कॉलेज बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और अन्य गतिविधियों में आगे बढ़ने के भरपूर अवसर प्रदान करता है। समापन पर कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती अंजिना रिचर्ड्स ने सभी को कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में अन्य गणमान्य अतिथियों के रूप में भावना मेहरा (राज्य महासचिव, महिला मोर्चा, भाजपा), गोपाल रावत (सांसद प्रतिनिधि, भाजपा), शिवांशु जोशी (प्रेस सचिव, बार एसोसिएशन, नैनीताल), नितिन कार्की (मंडल अध्यक्ष, भाजपा), गीता पांडेय, सभी प्रतिभागियों के अभिभावकों समेत सुनीता चौहान, गोपाल बिष्ट, संगीता जलाल बिष्ट, भुवन पडियार, प्रीति आर्या व अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्योतिका गिल और सीमा ठुलघरिया ने सफलतापूर्वक किया। यह प्रतियोगिता विद्यालय की अनुशासन, खेल भावना और बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहन देने वाला प्रेरक आयोजन रहा।
















