16वीं इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप बिरला विद्या मंदिर ने पहला स्थान हासिल किया

नैनीताल l गोवर्धन हॉल मल्लीताल में आयोजित 16वीं इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में बिरला विद्या मंदिर के छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान आर्यमन विक्रम बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग को मिला, जबकि तीसरा स्थान सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, नैनीताल ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि डॉ. सरस्वती खेतवाल ने प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में श्री कमलेश तिवारी, नैनीताल जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री हरीश नयाल और सुश्री प्रतिमा भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन नैनीताल जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सी.वी.एस. बिष्ट ने किया। इस प्रतियोगिता में नैनीताल के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने अपनी ताइक्वांडो कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देना था।

Advertisement