नैनीताल l बीती रात्रि भवाली कैंची मंदिर के बीच एक वाहन जिसका नंबर UK08-R7020 अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 50 मीटर गहरी खाई मे गिर गई जिसकी सूचना पुलिस तथा फायर विभाग को दी गई जिसके बाद फायर फाइटर्स बिना किसी देरी के मौके पर पहुंच गए और उन्होंने रोप की सहायता से बमुश्किल दुर्गम खाई तक पहुंचे तथा कार मे सवार तीनों घायलों को स्ट्रेचर के सहारे कड़ी मशक्कत कर सड़क तक सुरक्षित निकालकर हॉस्पिटल पहुँचाया गया | बचाव दल में फायर विभाग के एलएफएम हरनाम सिंह एफएम मोहम्मद उमर एफएम जसवीर सिंह प्रेम सिंह व देवेंद्र कुमार शामिल थे l

यह भी पढ़ें 👉  ऑल सेंट्स’ कॉलेज, नैनीताल में ‘कॉस्मिक कार्निवल 2025’ का सफल आयोजन, देश-विदेश के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने विज्ञान और खगोल के रहस्यों को जाना

Advertisement
Ad
Advertisement