नैनीताल l जेएनएनयूआरएम की धनराशि का दुर्गापुर में जन हित कार्यों मैं खर्च कराने के सम्बंध में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया l धरना दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक दिया गया l 4:30 बजे उप जिलाधकारी से बात हुई वार्ता के बाद उप जिलाधिकारी राहुल साह ने नगर पालिका ईओ आलोक उनियाल से फोन पर बात सभासद की मांग पर की तथा लिखित मैं उत्तर देने को कहा l सभासद श्री रौतेला ने कहा कि यदि पालिका द्वारा मेरी मां पूरी कर ली जाती है तो मैं अपना आंदोलन समाप्त कर दूंगा l जिसके बाद सभासद ने
स्थगित कर दिया l
Advertisement








