कोयला लकड़ी टॉल में बिजली के 16 कनेक्शन काटे गए जबकि लोगों के विरोध प्रदर्शन के कारण पानी का एक भी कनेक्शन नहीं काटा गया

नैनीताल। लकड़ी टॉल में रह रहे लगभग 21 परिवारो को घर खाली करवाने के लिए पुर्व में पालिका की ओर से सभी चिन्हित मकानो में लाल निशान लगाए गए थे।और लकड़ी टॉल में रह रहे सभी लोगो को पहले ही घर खाली करने के आदेश भी दिए गए थे। साथ ही सभी लोगों को सूचित किया गया है कि लोग अपने घरों को खाली घर ले। वरना बिजली और पानी के कनेक्शन काट दिए जाएँगे। मंगलवार को एसडीएम के आदेश के बाद ऊर्जा निगम और जल संस्थान के कर्मचारी कोयला लकड़ी टॉल में बिजली और पानी के कनेक्शन काटने पहुंचे थे l एसडीओ प्रियंक पांडे ने बताया कि बिजली के 16 कनेक्शन काट दिए गए हैं। जल संस्थान के सहायक अभियंता डीएसए बिष्ट ने बताया कि लोगों के विरोध प्रदर्शन के कारण पानी का एक भी कनेक्शन नहीं काटा गया l

यह भी पढ़ें 👉  देवकी बिष्ट ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन



Advertisement
Ad
Advertisement