14वां रोहिताश सिंह मेमोरियल इंटर-स्कूल ब्वॉयज सुपर आठ क्रिकेट टूर्नामेंटद हैरिटेज स्कूल, गुरूनानक एकेडमी, न्यू दून ब्लॉसम्स एवं कारमन स्कूल अगले दौर में

देहरादून। 14वें रोहिताश सिंह मेमोरियल इंटर-स्कूल ब्वॉयज सुपर आाठ क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में मेजबान द हैरिटेज स्कूल, गुरूनानक एकेडमी, न्यू दून ब्लॉसम्स स्कूल एवं कारमन स्कूल डालनवाला ने जीत दर्ज करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में खेली जा रही 14वां रोहिताश सिंह मेमोरियल इंटर-स्कूल ब्वॉयज सुपर आठ क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत पहला मैच गुरु नानक अकादमी और दून ब्लॉसम्स स्कूल के बीच खेला गया।
मैच गुरु नानक अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में दून ब्लॉसम्स स्कूल ने पांच विकेट के नुकसान पर 22 रन बनाए और गुरु नानक एकेडमी ने छह विकेट के नुकसान पर 23 रन बनाए। दूसरी पारी में दून ब्लॉसम्स स्कूल ने सात विकेट के नुकसान पर फिर से 22 रन बनाए। गुरु नानक अकादमी ने तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच पांच विकेट से जीत लिया।
दूसरा मैच द हैरिटेज स्कूल न्यू रोड़ और द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस के बीच खेला गया। द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में द हैरिटेज स्कूल ने बिना कोई विकेट खोए 54 रन बनाए और हेरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस ने चार विकेट के नुकसान पर 17 रन बनाए।
दूसरी पारी में द हैरिटेज स्कूल ने तीन विकेट के नुकसान पर 24 रन बनाए। हेरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस ने 6 विकेट के नुकसान पर 25 रन बनाए। द हैरिटेज स्कूल ने यह मैच 37 रनों से जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया। तीसरा मैच दून ब्लॉसम्स स्कूल और न्यू दून ब्लॉसम्स स्कूल के बीच खेला गया। दून ब्लॉसम्स स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
मैच की पहली पारी में दून ब्लॉसम्स स्कूल ने तीन विकेट के नुकसान पर 13 रन बनाए। न्यू दून ब्लॉसम्स स्कूल ने एक विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाए। दूसरी पारी में दून ब्लॉसम्स स्कूल ने छह विकेट के नुकसान पर 30 रन बनाए। न्यू दून ब्लॉसम्स स्कूल ने यह मैच आठ विकेट से जीत लिया। चौथा मैच कारमन स्कूल डालनवाला और विनहिल ग्लोबल स्कूल के बीच खेला गया। कारमन स्कूल डालनवाला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
मैच की पहली पारी में कारमन स्कूल डालनवाला ने दो विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए। विनहिल ग्लोबल स्कूल ने तीन विकेट के नुकसान पर 27 रन बनाए। दूसरी पारी में, कारमन स्कूल डालनवाला ने तीन विकेट के नुकसान पर 33 रन बनाए। विन्हिल ग्लोबल स्कूल ने तीन विकेट के नुकसान पर 30 रन बनाए।
कारमन स्कूल डालनवाला ने मैच 16 रनों से जीत लिया। इस अवसर पर द हैरिटेज स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. अंजू त्यागी, कनिष्ठ विद्यालय की काउंसलर सारिका जैन सहित अन्य खेल प्रेमी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Advertisement