लेक सिटी वेलफेयर क्लब का 14वा वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया

नैनीताल l लेक सिटी वेलफेयर क्लब का 14 वां वार्षिकोत्सव धूम धाम के साथ नगर के गोवर्धन हॉल मैं मनाया गया इस दौरान क्लब के कार्यकर्ताओं ने समाज सेवा मैं बढ़ चढ़ कर भाग लेने का संकल्प लिया कार्यक्रम की शुरुआत क्लब की संस्थापिका ऋतु डालाकोटी हेमा भट्ट रानी साह अध्यक्ष मीनू बुडलाकोटि सचिव रमा भट्ट ने दीप प्रज्वलन से की l लीला जोशी विनीता पांडेय ने गणेश वंदना प्रस्तुत की सरिता त्रिपाठी तुशी साह गीता साह दीपा पांडेय ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया l क्लब की अद्यक्ष मीनू बुडलाकोटि द्वारा केक काटा गया l इसके बाद सभी सदस्यों ने कैटवॉक किया जिसमें तुशी साह प्रथम ज्योति धौंधियाल द्वितीय ओर कविता त्रिपाठी तृतीय रहे गीता साह ज्योति भट्ट जीवन्ति भट्ट दीपा बिष्ट विनीता पांडेय विनीता साह द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दी गई क्लब के सदस्यों ने सांस्कृतिक सचिब प्रगति जैन के नेतत्व मैं झोड़ा किया l जिसमें क्लब की सभी सदस्यों ने भाग लिया वार्षिकोत्सव मैं क्लब के सदस्यों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये कार्यक्रम मे मीडिया प्रभारी दीपा पांडेय रेखा पंत मंजू बिष्ट दीपिका बिनवाल दीपा रौतेला पुष्पा कांडपाल आभा साह संगीता श्रीवास्तव लीला राज डॉ पल्लवी कंचन जोशी सीमा सेठ सुनीता पांडेय तारा चौधरी दीपिका राणा अमिता साह नीरू साह ईशा साह अंजू जगाती कनिका रावत हेमा बिष्ट सोनू बाफिला गंगा अकोला मधुमिता आदि सदस्य उपस्थित थी संचालन मीनाक्षी कीर्ति ने किया l कार्यक्रम के अंत में क्लब की अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी व सचिव रमा भट्ट ने कहा कि क्लब द्वारा सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर समय-समय पर भागीदारी की जाती है आने वाले समय में क्लब द्वारा निर्धन कन्याओं का विवाह भी कराया जाएगा l

Advertisement