नैनीताल l डीएसए मैदान में डीएसए नैनीताल एवं गैलेक्सी स्पोर्ट्स क्लब नैनीताल द्वारा आयोजित
केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित स्व.एनके आर्या स्मृति क्रिकेट कप 2023 के दो नाक आउट मुकाबले खेले गए।
पहला मैच युवा एकता मंच भवाली व स्पार्टन सीसी के मध्य खेला गया। जिसमें युवा एकता मंच भवाली ने जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए युवा एकता मंच भवाली ने 148 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में स्पार्टन सीसी 143 रन ही बना सकी।
दूसरा मैच वॉरियर्स इलेवन और रोहिणी 23:00 के मध्य खेला गया l जिसमें वॉरियर्स इलेवन ने जीत दर्ज की l पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉरियर्स इलेवन ने रनों का लक्ष्य दिया जवाब में रोहिणी 11 रन बना सकी।
इस दौरान अंपायर मनीष बिष्ट, हिमांशु पाठक, मयंक बिष्ट , प्रवीण नैनवाल, मुहम्मद आदिल स्कोरर गोपाल गैड़ा, धीरज पांडे रहे।
आयोजक सचिव दीवान सिंह रौतेला, मोहित आर्या, मोहित साह, आनन्द बिष्ट घावरी, हरीश सिंह राणा मौजूद रहे।








