नैनीताल l अप्रैल माह में जंगलों में आने वाला पहाड़ी फल काफल दिसंबर माह में ही आ गया है l दिसंबर माह में ही बुरास के फूल भी जंगलों में खिल गए हैं l यह सब मौसम के बदलने के कारण हो रहा है l डीएसबी परिसर के प्रोफेसर ललित तिवारी ने बताया कि कली तथा फूल के खिलने के लिए तापक्रम तथा वर्षण की जरूरत होती है ।पहाड़ों में धूप होने से काफल तथा बुरांश खिलने लगा है । वैश्विक तापक्रम वृद्धि तथा जलवायु परिवर्तन से ये परवर्तन नजर आ रहे है । बुरांश फरवरी मार्च तथा काफल अप्रैल मई में खिलता है ।इससे इनका जीवन चक्र प्रभावित हो रहा है ।हमारे शोध में यह स्पष्ट हुआ की बुरांश 26दिन पहले खिल जा रहा है।
Advertisement








