नैनीताल l नगर के वरिष्ठ पत्रकार माधवानंद पालीवाल माता नाम चन्द्रा देवी उम्र 78 वर्ष पत्नी स्व0 श्री शिवदत्त पालीवाल का निधन हो गया है l वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थी । पांच पुत्र व एक पुत्री का परिवार अपने पीछे छोड़ गई। उनके बड़े पुत्र दयाकृष्ण पालीवाल सूचना महानिदेशालय देहरादून में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं वह स्वयं गांव क्षेत्र की जानी मानी दाई थी और शुभ अवसरों में शगुन आंखर भी गाती थी ।

Advertisement