नैनीताल l कृष्णापुर की जनता की मांग कूड़ा खड़ से कृष्णापुर को जोड़ने वाली 20 वर्ष से चली आ रही मांग ,,पर विधायका सरिता आर्य की मार्ग की निर्माण कार्य परम्भ करने के लिए कूड़ा खड़ में भूमि पूजन किया है,,,उक्त मार्ग का निर्माण जिला योजना में पास प्रस्ताव के तहत प्रथम क़िस्त का 16 लाख के लगभग की धन राशि से कार्य का शुभारंभ हवा
जिसमे माननीय विधायका जी मंडल अध्यक्ष आनन्द बिष्ट,पदेश कार्यकारिणी सदस्य दया किशन पोखरिया जी,,अरविंद पड़ियार विमला अधिकारी,सभा सद कैलाश सिंह रौतेला,मोहन नेगी, के एल आर्या,संतोष ,रेखा जोशी , सलमान जाफरी ,कमला देवी,सावित्री देवी,राकेश दा, किशन बोरा, अम्बा दत्त सनवाल,सुरेश कुमार टम्टा,पपोलाजी, आदि क्षेत्रवासी मौजूद थे

Advertisement