नैनीताल में 12वी ज्यूडिशियल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

नैनीताल l नैनीताल में 12वीं ज्यूडिशियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता शुरु हो गई है। इस वर्ष इस प्रतियोगिता में 18 टीमें भाग ले रही हैं जिसमें लीग के मुकाबले खेले जा रहे हैं। एजी आँफिशियल एंड़ हाईकोर्ट स्पोर्ट्स क्लब और डीएसए के तत्वाधान में खेली जा रही इस प्रतियोगिता के उद्धाटन मैच में एजी कार्यालय ने वन विभाग की टीम के बीच खेला गया जिसमें एजी आँफिस की टीम ने जीत दर्ज की वहीं दूसरे मुकाबले में हाईकोर्ट की टीम ने जिला प्रशासन की टीम को हराया है।
प्रतियोगिता का सुभारंभ उत्तराखण्ड हाईकोर्ट में राज्य सरकार के मुख्य स्थायी अधिवक्ता सीएस रावत ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर किया। ज्यूडिशियल कप में बतौर अतिथि पहुंचे सीएससी सीएस रावत ने कहा की खेल में खेल भवाना जरुरी है और खेल सीख भी देता है कैसे हारी बाजी को जितना है। रावत ने कहा कि आज भागदौड़ और कामकाज के चक्कर में लोगों ने फिल्ड़ छोड़ दिया और मैदान में आने से आप स्वस्थ्य भी रह सकते हैं।
वहीं आयोजन सचिव जे के लखेड़ा ने कहा कि उनका मकशद है की जिन लोगों ने खेलना छोड़ दिया वो लोग मैदान में आएं और फीट रहें…आयोजन सचिव लखेड़ा ने कहा कि इस प्रतियोगिता के जरिये उन लोगों को भी फिल्ड में लाया जा रहा है जो लोग आँफिसों की फाइलों में ही दिन बिताते हैं। इस प्रतियोगिता के जरिये एक मैसेज भी दिया जा रहा है कि खेलने की कोई उर्म नहीं है आएं और अपनी प्रतिभा को इस उर्म में भी दिखाएं।
वहीं आज रविवार को खेले गये मुकबालों में पहला मैच जिला बार एसोसिएशन और प्रेस एंड़ मीडिया कल्ब के बीच खेला गया जिसमें जिला बार एसोसिएशने 60 रनों से मीडिया की टीम को हरा दिया..फ्लैट्स मैदान में खेले गये 20 ओवरों के इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिला बार ने 200 रनों का तारगेट दिया जिसमें प्रेस एंड़ मीडिया की टीम 140 रन ही बना सकी..जिला बार की ओर से पवन ने 72 और भानू ने 42 तो विजय पाल ने 39 रनों का योगदान दिया..मीडिया की ओर से सुरेश ने 2 जब्कि विरेन्द्र और समीर ने 1-1 विकेट झटका..वहीं जवाब में उतरी मीडिया की टीम में विरेन्द्र बिष्ट ने नाबार 51 रनों की पारी खेली जब्कि शीतल ने 37 और समीर ने 13 रनों का योगदान अपनी टीम के लिये दिया l मैच के दौरान प्रदीप और मुकेश ने 2-2 विकेट लिये..मैच में मोहित पवन और मोहित रौतेला समेत अन्य ने स्कोर व अंपायर रहे।