बी डी पांडे जिला चिकित्सालाय का 130वां स्थापना दिवस गुरुवार को मनाया गया
नैनीताल। बीडी पांडे जिला चिकित्सालाय का 130वां स्थापना दिवस गुरुवार को चिकित्सक व समस्त स्टॉफ द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वस्थ्य विभाग के निर्देश डॉ. एनएस गूंजयाल व विशिष्ट अतिथि आशा फाउंडेशन की चेयरमैन आशा शर्मा रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि,पीएमएस डॉ. तरुण कुमार टम्टा,डॉ. एमएस दुगताल,ताल चैनल की एमडी ईशा शर्मा, डॉ.सरस्वती खेतवाल,स्व. दीपक बिष्ट की पत्नी शालनी बिष्ट ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर केक काटकर किया गया। बता दें की बीडी जिला अस्पताल का स्थापना दिवस स्व. दीपक बिष्ट द्वारा मनाया जाया जाता था, जिसके बाद पिछले दो सालो से स्व. दीपक बिष्ट की पत्नी शालनी बिष्ट व तथा अस्पताल के चिकित्सक द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा । इस मौके पर मुख्य अतिथि स्वस्थ्य निदेशक डॉ. एनएस गूंजयाल नें बताया की यह 130वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है, बीडी पांडे अस्पताल देश का ऐतिहासिक चिकत्सालाय रहा है, उन्होंने कहा यहा मौजूद सभी चिकित्सक व स्टॉफ मरीजों को बेहतर इलाज प्रदान कर रहें है। कहा की बीडी पांडे अस्पताल परिसर बेहतर साफ सफाई का भी ध्यान रखा जाता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही चिकित्सालाय में डॉक्टर व अन्य स्टॉफ की कमी जो चल रही है उसका पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहें है।
इस मौके पर प्रमुख चिकित्सक अधीक्षक डॉ. तरुण कुमार टम्टा ने वहाँ मौजूद सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान डॉ. नरेंद्र रावत, डॉ. मोनिका कांडपाल,डॉ.अनिरुद्ध गंगोला,डॉ.सुधांशु सिंह,डॉ. दीपिका लोहनी,डॉ.हर्षवर्धन पंत ,डॉ. देवाशीष,डॉ. गरिमा कांडपाल, डॉ. नेहल रतन, डॉ आरुषि गुप्ता, डॉ. प्रियांशु श्रीवास्तव,डीएस गंगोला,रजनीश मिश्रा, जितेश कुमार,मेटर्न शशि कला पांडे,शिवांगी,रजनीश श्रीवास्तव,ऋतू, सुषमा,जानकी कनवाल , भारतीय रस्तोगी, जानकी रावत, महबूब हुसैन,सूरज बिष्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहें।