12वी इंटर स्कूल शतरंज 24 अगस्त रविवार को होगी
नैनीताल l 12वी इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता गोवर्धन हाल में आयोजित की जाएगी पर्वतीय संस्कृतिक समिति के तत्वाधान में आयोजित स्कूलों बच्चों के मध्य 24 अगस्त को शहर के गोवर्धन हाल में क्वींस स्कूल हल्द्वानी, जी डी गोयनका नौकुचियाताल, शेरवुड कॉलेज नैनीताल, बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल, सेंट मैरी नैनीताल, स्प्रिंग डेल्स अल्मोड़ा, विशन वैली काशीपुर, ग्रीन वैली, सिंथिया हल्द्वानी, समर स्टडी हॉल काशीपुर, लॉन्ग व्यू नैनीताल, आर्यमान बिड़ला, सेंट जोज़फ स्कूल नैनीताल, लेक्स भीमताल, बिरसेवा हल्द्वानी, होली विस्डम, आनंदा अकेडमी हल्द्वानी, सनवाल स्कूल नैनीताल के 120खिलाड़ियों के मध्य खेले जाएंगे। प्रतियोगिता की सभी तैयारी पूरी हो गई है।
ईश्वर तिवारी, दिव्यांशु तिवारी, तोषित तिवारी, नीरज शाह, धीरेन्द्र विष्ट, अमित कुमार, ललित लामाकोटी, डी के जोशी, विश्वकेतु वैध आयोजन को सफ़ल बनाने हेतु प्रयासरत हैं।