नैनीताल l शनिवार को देहरादून से वापस लौटने के बाद विधायक सरिता आर्या ने कहा की शीघ्र ही बलिया नाला क्षेत्र का काम शुरू हो जाएगा उन्होंने कहां की इसके अलावा ठंडी सड़क के भूस्खलन क्षेत्र का भी काम जल्दी शुरू कर दिया जाएगा l विधायक श्रीमती आर्य ने कहां थी उनका पहला काम बलिया नाला क्षेत्र का ट्रीटमेंट कराने का है उन्होंने कहा की पूर्व की सरकारों ने भी बलिया नाला के ट्रीटमेंट के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए मगर बलिया नाला का ट्रीटमेंट सही तरीके से नहीं हो पाया उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद उनके ऊपर बलिया नाला क्षेत्र की एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी जिसके लिए उन्होंने कई बार प्रदेश के मुख्यमंत्री से वार्ताकर लगातार शासन में जब दबाव बनाया तथा मुख्यमंत्री के नैनीताल आगमन पर उनको अनेक बार बलिया नाला क्षेत्र का निरीक्षण करवाया अब जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बलिया नाला के ट्रीटमेंट के लिए 208 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए हैं इसके अलावा ठंडी सड़क मैं हुए भूस्खलन के लिए ₹12 करोड़ स्वीकृत कर दिए हैं l उन्होंने बताया की अगले वर्ष के प्रथम सप्ताह से बलिया नाला मैं काम शुरू होने की संभावना है l उन्होंने कहा कि इसके अलावा नगर में शीघ्र ही पार्किंग के लिए दो टनल भी प्रस्तावित है जिसके लिए भी मुख्यमंत्री ने हामी भरी है l इससे पहले विधायक श्रीमती आर्य के देहरादून से यहां पहुंचने पर भाजपा नगर मंडल द्वारा उनका स्वागत किया गया स्वागत करने वालों में मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट भाजयुमो के नगर अध्यक्ष आशु उपाध्याय संतोष कुमार भूपेंद्र बिष्ट इवनिंग और मनोज जोशी अरविंद पडियार सभासद गजाला कमाल सभासद कैलाश रौतेला विकी राठोर विमला अधिकारी विश्व केतु बैच दीपिका बिनवाल पूर्व सभासद दीपनारायण रचित तिवारी प्रगति जैन मीना बिष्ट आयुष भंडारी अरुण कुमार कर दिया विकास जोशी भानु पंत आसिफ आदि शामिल थे l
Advertisement








