नैनीताल जिले के 12 मतदान केंद्रों में होंगे 06 से अधिक बूथ

नैनीताल l जिले के 12 मतदान केंद्रों में होंगे 06 से अधिक बूथ नैनीताल जिले की विधान सभा नैनीताल में 01, हल्द्वानी में 07 और कालाढुंगी में 04 शहरी मतदान केंद्र है जहां 06 से अधिक बूथ है। नैनीताल में मतदान केंद्र सीआरएस टी ई का0 मल्लीताल नैनीताल कक्ष संख्या 05, हल्द्वानी में नगर निगम इंटर कॉलेज काठगोदाम, एम बी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कालाढूंगी रोड, राजकीय इंटर कॉलेज बनभूलपूरा इंद्रानगर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनभूलपुरा लाइन नंबर 18,ललित आर्य महिला इंटर कॉलेज हल्द्वानी, विवेकानंद पूर्व माध्यमिक विद्यालय हल्द्वानी और कालादूंगी में आईटीआई मुखानी, सिंथिया सीनियर सेकंडरी स्कूल छोटी मुखानी, राजकीय इंटर कॉलेज नारायणनगर कुसुम खेड़ा,श्री 1008 बाबा हैडा खान राजकीय इंटर कॉलेज कठघरिया केंद्र है।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement