उत्तरांचल लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसियेशन ने किया द्विवार्षिक अधिवेशन पर चर्चा
नैनीताल। उत्तरांचल लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसियेशन, जनपद नैनीताल ने 04 दिसम्बर को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नैनीताल हिमेश चन्द्र सनवाल और संचालन जिला सचिव हयात चन्द्र आर्या ने किया।
बैठक में एसोसियेशन के पदाधिकारियों और सदस्यों के बीच आगामी जनपदीय द्विवार्षिक अधिवेशन के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसहमति से यह निर्णय लिया गया कि द्विवार्षिक अधिवेशन 10 दिसम्बर को बद्रीपुरा स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय, लो०नि०वि०, हल्द्वानी में आयोजित किया जाएगा। बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष अमित सागुडी, क्षेत्रीय महामंत्री कंचन कुमार आर्या,पूर्व प्रान्तीय महामंत्री आनन्द सिंह पुजारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रकाश चन्द्र आर्या, पूरन बिष्ट, हरीश सिंह डांगी, जीवन पाण्डे, गोपाल सिंह, दिनेश नेगी और देवेन्द्र सिंह नेगी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।