राजकीय पॉलिटेक्निक में नशा मुक्ति संबंधी एक कार्यशाला/व्याख्यान का आयोजन किया गया।
नैनीताल l राजकीय पॉलिटेक्निक में नशा मुक्ति संबंधी एक कार्यशाला/व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य रूप से मदन मेहरा, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल एवं हरेन्द्र कठायत, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। दोनों वक्ताओं द्वारा उक्त कार्यशाला में छात्र/छात्राओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने एवं नशे के दुष्परिणाम के बारे में विसतार से अवगत कराया गया। दोनो वक्ताओं द्वारा साफ-सफाई, स्वच्छता एवं बरसात के मौसम में फैलने वाली बीमारियों से बचे रहने संबंधी उपायों पर भी छात्र/छात्राओं को अवगत कराया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रधानाचार्य ए०के०एस० गौड़ द्वारा भी छात्र/छात्राओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने एवं उसके दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। प्रधानाचार्य द्वारा विद्यार्थियों को पठन-पाठन के अतिरिक्त अपने व्यक्तित्व का विकास कैसे करें, के बारे में भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर सुभाष चंद्र पांडे के द्वारा मंच संचालन का कार्य किया गया। कार्यक्रम के संचालन में अन्य संस्था स्टाफ के द्वारा सहयोग किया गया।