बच्चों के हाथ दिखी बाइक या स्कूटी तो वाहन स्वामी के खिलाफ होगी कार्रवाई

नैनीताल। नैनीताल में अब नाबालिग बच्चे बाइक या स्कूटी चलाते दिखे तो उनके परिजनों या वाहन स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मुनादी कर व आम सभाएं कर लोगों को इसको लेकर जानकारी प्रसारित की है। बता दें कि नैनीताल में बच्चों की ओर से तेज रफ्तार में वाहन भगाने के मामले रोजाना सामने आते हैं। तेज रफ्तार में वाहन चलाने के चलते कई बार सड़क हादसे भी हो चुके हैं। जिसको लेकर अब तल्लीताल पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस की ओर से लगातार नाबालिग बच्चों को स्कूटी बाइक नहीं देने की अपील की जा रही। साथ ही स्कूल जाने वेब छुट्टी के दौरान पुलिस गश्त कर बाइक दौड़ाने वाले बच्चों पर नजर भी रख रही है। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि नाबालिग बच्चों को 50 सीसी से ऊपर की स्कूटी बाइक चलाते पकड़े जाने पर वाहन स्वामी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement