नैनीताल मानवाधिकार दिवस पर भारत रक्षा मंच का विरोध प्रदर्शन 10 दिसम्बर को

नैनीताल। भारत रक्षा मंच जिला नैनीताल की ओर से आगामी 10 दिसम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर बांग्लादेश में हिन्दू, बौद्ध, ईसाई एवं अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के विरोध में एक विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी। यह कार्यक्रम डी.एस.ए. मैदान मल्लीताल से शुरू होकर तल्लीताल डांट तक होगा। जनसभा का आयोजन मंगलवार, 10 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे होगा, जिसमें मंच के पदाधिकारी और समाजसेवी शामिल होंगे। मंच का उद्देश्य बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा की मांग करना और मानवाधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ जन जागरूकता फैलाना है। आयोजकों ने जिलेवासियों से इस जनआक्रोश कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधा रोपण आंदोलन आज 213वे दिन भी जारी रहा।
Advertisement