निजी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाया अनुशासन का पाठ

नैनीताल। तल्लीताल पुलिस की ओर से नगर के एक निजी स्कूल में छात्रों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। साथ ही यातायात नियमों और साइबर अपराध की जानकारी छात्रों को दी। बता दें कि शहर में कई बार स्कूली छात्रों के गुटों में मारपीट हो चुकी है। सार्वजनिक स्थान पर मारपीट के मामले थाने तक आ चुके हैं। स्कूली छात्रों के इस उग्र स्वभाव को देखते हुए पुलिस ने अब स्कूली छात्रों को अनुशासन का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया है। जिसके लिए एसओ रमेश बोरा ने अपनी टीम के साथ स्कूलों में जाकर छात्रों के साथ वार्ता कर उनकी काउंसलिंग करना शुरू कर दिया है। बृहस्पतिवार को उन्होंने टीम के साथ एक निजी स्कूल में छात्रों के साथ वार्ता की। उन्होंने छात्रों से स्कूल समेत रास्तों, बाजार व सार्वजनिक क्षेत्र में अनुशासन बनाए रखने की अपील की। छात्रों को हिदायत भी दी कि सार्वजनिक स्थानों पर लड़ाई झगड़ा करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को साइबर ठगी की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया का सावधानी से प्रयोग करने की राय दी। साथ ही छात्रों को यातायात नियमों की भी जानकारी दी। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि शहर के स्कूलों में लगातार अभियान चालाया जाएगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  आपातकाल लागू करना लोकतंत्र को नष्ट करने के लिए भूकंप से कम नहीं था – उपराष्ट्रपति, आपातकाल के दौरान देश की सर्वोच्च अदालत की भूमिका धूमिल हो गई, नौ उच्च न्यायालयों के फैसलों को पलट दिया गया – उपराष्ट्रपति, आज का युवा उस अंधकारमय कालखंड से अनभिज्ञ नहीं रह सकता – उपराष्ट्रपति, शैक्षणिक संस्थान विचार और नवाचार के स्वाभाविक, जैविक प्रयोगशाला हैं – उपराष्ट्रपति, विश्वविद्यालयों का दायित्व युवाओं को केवल शिक्षित करना नहीं, बल्कि उन्हें प्रेरित, प्रशिक्षित और उत्तरदायी नागरिक के रूप में तैयार करना भी है। – राज्यपाल
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement