दीपू को एक कार्यक्रम में श्रद्धांजलि दी गई

नैनीताल l दीपक बिष्ट (दीपू) की बरसी पर गुरुवार को श्रद्धांजलि दी गई । सभा मे लोगों ने दीपक के कार्यों को लेकर उन्हें याद किया गया। बता दें कि पिछले वर्ष 26 जनवरी को दीपक का निधन हो गया था l इस अवसर पर उनकी पत्नी शालिनी बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता ईशा साह, डॉ एम एस दुकताल, डॉक्टर सरस्वती खेतवाल भुवन बिष्ट, अंजू साह, केसी सुयाल, हर्षित सुयाल, हरीश राणा, प्रगति जैन, वर्षा समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
Advertisement
Advertisement