डीएसबी परिसर की तोशिबा ने दी पीएचडी की अंतिम परीक्षा
नैनीताल l डीएसबी परिसर के जंतु विज्ञान विभाग की शोध छात्रा तोशिबा ने पीएचडी की अंतिम परीक्षा दी l तोशिबा ने स्नो ट्राउट में फ्राई स्टेज पर प्रेशर शॉक और ट्रिपलोइड और डिप्लोइड की तुलनात्मक वृद्धि का उपयोग करके ट्रिपलोइडी प्रेरण पर अपना शोध कार्य किया है l तोशिबा ने विभागाध्यक्ष प्रो. मेजर हरीश चंद्र सिंह बिष्ट व डॉ. एनएन पांडे के दिशा निर्देश में अपना शोध कार्य पूरा किया । ऑनलाइन सम्पन्न हुई इस परीक्षा में दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रो. नीता सहगल विशेषज्ञ के रूप में शामिल हुई। ऑनलाइन मौखिक परीक्षा में प्रो. एचसीएस बिष्ट, डॉ. मनोज कुमार आर्य, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. हिमांशू लोहानी, डॉ. दीपक कुमार आर्य, आदि ऑनलाइन मध्यम से जुड़े रहे l
Advertisement
Advertisement