केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् का 46वां स्थापना दिवस संपन्नआर्य युवा निर्माण के कार्य को तीव्र गति देंगे-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य, सकारात्मक सोच से सब मार्ग प्रशस्त होंगें-आचार्य गवेन्द्र शास्त्री

नोएडा l केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के 46 वे स्थापना दिवस का आयोजन एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 44, नोएडा में किया गया I डॉ.अमिता चौहान व डॉ अशोक कुमार चौहान के सानिध्य में चल रहे विशाल युवक चरित्र निर्माण व व्यक्तित्व विकास शिविर के तीसरे दिन केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् का 46 वें स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि हम युवा निर्माण के कार्य को और अधिक तीव्र गति देंगे।परिषद ने बहुकुण्डीय यज्ञ, राष्ट्रीय मुद्दों पर धरने प्रदर्शन, योग साधना शिविर, विचार गोष्ठियां आदि द्वारा समाज में एक अलग पहचान बनायी है।आज राष्ट्रवादी चिंतन व विचार को आत्मसात करने की दिशा में काम करना होगा। वैदिक विद्वान आचार्य
गवेन्द्र शास्त्री ने जीवन में आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक सोच रखने का आह्वान किया इस संदर्भ में विस्तृत महापुरुषों के उदाहरण दिए I
परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री महेंद्र भाई ने कहा की संगठन के स्थापना दिवस पर हमें एकजुट होने, पीछे मुड़कर देखने और भविष्य के लक्ष्यों के लिए प्रेरित होने का अवसर प्रदान करता है।यह दिन संगठन के सभी सदस्यों के बीच एकता को मजबूत करने का एक सुनहरा अवसर होता है। गायिका पिंकी आर्या,आस्था आर्या ने मधुर भजन प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अध्यक्ष कर्नल अमरेश त्यागी ने संगठन मजबूत करने के लिए अपने दोषों पर नियंत्रण,इंद्रियों पर नियंत्रण और शक्ति का संचय कर भविष्य मे और भी उपलब्धियों को प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री रामकुमार आर्य, प्रवीण आर्य,योगेंद्र शास्त्री, सौरभ गुप्ता, शिवकुमार ग्रोवर,रमेश पहवा, बाल कृष्ण (सूरत),यज्ञ वीर चौहान, अरुण आर्य, त्रिलोक आर्य आदि उपस्थित रहे।



