इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार दुर्गापुर व वुड ब्रिज स्कूल, बालिका वर्ग में मोहन लाल शाह बाल विद्या मंदिर व आल सेंट कॉलेज की टीमों का फाइनल में प्रवेश

नैनीताल l जिमखाना एव डीएसए द्वारा आयोजित इन्टर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आज प्रेमा पार्वती जगाती दुर्गापुर ने श्री गुरु तेगबहादुर हलद्वानी को 66 – 47 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया , दूसरा सेमीफाइनल वुड ब्रिज स्कूल ने सेन्ट जोसफ़ कालेज को 54 – 33 से हराया l बालिका वर्ग मोहन लाल साह बाल विदया मन्दिर ए ने सेन्ट मेरिज कान्वेंट कालेज बी को 20 -10 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया, दूसरे सेमीफाइनल मैच अभी जारी है l आल सेन्टस कालेज ने सेन्ट मेरिज कान्वेंट कालेज को 40- 38 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, डी एस ए के उप सचिव भुवन बिष्ट ने बताया कि फाइनल मैच के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य बिड़ला विद्या मन्दिर अनिल शर्मा होंगे l

Advertisement
Ad Ad
Advertisement